भाजपा सरकार शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुकी: माकपा
माकपा राजस्थान सचिव मण्डल ने प्रदेश में हुये अजमेर एवं अलवर संसदीय क्षेत्रों तथा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुये उप-चुनावों में तीनों सीटों पर हुई;
जयपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राजस्थान सचिव मण्डल ने प्रदेश में हुये अजमेर एवं अलवर संसदीय क्षेत्रों तथा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुये उप-चुनावों में तीनों सीटों पर हुयी भाजपा की शर्मनाक एवं करारी हार के लिये सत्तारूढ़ वसुंधरा सरकार की मजदूर-किसान व जनविरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
माकपा ने कहा है कि इन परिणामों में प्रदेश की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है तथा भाजपा सरकार शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।
पार्टी राज्य सचिव अमराराम, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र शुक्ला एवं महासचिव वी.एस.राणा तथा किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड पेमाराम ने केन्द्रीय वित्तमंत्री द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत वर्ष 2018-19 के बजट को पूंजीपतियों के पक्ष का बताते हुये बजट घोषणाओं को चुनावी जुमलेबाजी का पुलिन्दा मात्र करार दिया है।
बजट में गरीबों, मजदूरों, युवाओं, किसानों का बार-बार जाप करते हुये उनके हित में कई जुमलेबाजियां की गयी हैं।
जबकि 250 करोड़ तक के टर्नओवर करने वाले धनी लोगों के लिये नैगमिक टैक्स मात्र 25 प्रतिशत ही रखा गया है। कर्मचारियों व आम नागरिकों के आयकर ढांचे में किसी प्रकार की कोई राहत नहीं की गयी है।
किसानों की दशा पर घड़ियाली आंसू बहाते हुये किसानों को लागत से डेढ़ गुना फसल का दाम दिलाने का वायदा भी एक जुमला है जबकि हकीकत में करीब 86 प्रतिशत किसानों को घोषित एमएसपी के बराबर भी भुगतान नहीं मिल पाता।