भाजपा ने की निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनावी समिति का गठन
राजनगर आर.डी.सी स्थित मेयर चुनावी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवाओ की एक बैठक बुलाई गई जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया
गाजियाबाद। राजनगर आर.डी.सी स्थित मेयर चुनावी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवाओ की एक बैठक बुलाई गई जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनावी समिति में युवाओं की एक युवा संपर्क टोली का गठन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं की सभी 17 मंडलों में युवा टोली बनाना है जो चुनाव में बढ़-चढ़कर प्रचार करे।
गाजियाबाद निकाय चुनाव प्रभारी डा. रामपतिराम त्रिपाठी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओ को भाजपा का नारा 'न कोई संशय न कोई भूल हमारा प्रत्याशी कमल का फूल ध्यान में रखते हुए सिर्फ कमल के लिए काम करना है और सभी 100 वार्ड के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताने के लिए पूरी मेहनत करनी है।
निकाय सह-प्रभारी व प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि देश के अंदर जिस प्रकार की परिस्तिथियां थी उन्हें हमारे प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने बदला है। उन्होंने कहा कि युवाओ में हनुमान जैसी शक्ति होती है और इसी शक्ति का इस्तेमाल करके हमें गाजियाबाद में जीतने के साथ साथ एक कीर्तिमान बनाना है।
बैठक का समापन करते हुए महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि चुनाव काफी नजदीक है और आप सभी युवा अपना ज्यादा से ज्यादा समय चुनाव की तैयारियों में लगाए।
बैठक में युवा संपर्क टोली के सदस्य महेंद्र यादव, बब्बल यादव, धीरज शर्मा, गौरव चोपड़ा, हरिओम चौहान, प्रदीप जादौन, संदीप चौरसिया, अतुल सिंघल, युगांक, रोबिन तोमर, मनोज शर्मा, रोहित चौहान, राजीव प्रधान, संदीप चौधरी, यतिन मित्तल, सिमल शर्मा, विक्की पहलवान, अनुज राघव, हिमांशु शर्मा, शेखर चौधरी, आदि सैकड़ो युवा मौजूद रहे।