भाजपा सवालों के जवाब देने में नाकाम, इसीलिए भाग खड़ी होती है : रामगोविन्द
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ सदस्य और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बुधवार को योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सवाल के जवाब देने में नाकाम है इसीलिए भाग खड़ी होती है;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ सदस्य और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बुधवार को योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सवाल के जवाब देने में नाकाम है इसीलिए भाग खड़ी होती है। नेता प्रतिपक्ष ने लखनऊ में प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार ने नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शनों के खिलाफ दमनकारी नीति अपनाई। भाजपा के लोग गांधी की बात करते हैं पर लोकतंत्र का गला घोंटते हैं। प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम है और कानून व्यवस्था खस्ताहाल है।
उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष के सवालों का जवाब देने में सक्षम नहीं है इसलिए बार-बार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इसे बीच में ही खत्म कर भाग जाती है। पिछली बार चार दिन का सत्र था पर प्रश्नकाल में ही सारा बजट पास करवा लिया जो कि असंवैधानिक है। वर्ष 2017 में विधानसभा के सभी सत्र कुल 23 दिन, 2018 में 25 दिन और वर्ष 2019 में भी सिर्फ 23 दिन ही सदन की कार्यवाही हो सकी। इसमें गांधी जयंती पर बुलाया गया विशेष सत्र भी शामिल है।
उन्होंने कहा, "अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो धरना प्रदर्शन, आंदोलन और सत्याग्रह कर के अपनी बात पहुंचाएंगे। जामिया, एएमयू, नदवा को छोड़ दें तो देश के अन्य शिक्षण संस्थानों के जितने छात्र सीएए के खिलाफ उतरे उनमें 99 फीसद हिंदू थे। जब देश की आजादी के लिए संघर्ष हुआ तो अंग्रेजों ने भी संपत्ति से रिकवरी नहीं की थी, लेकिन यह सरकार अंग्रेजों से बढ़कर है।