बीजेपी ने राहुल पर शीला के बयान का समर्थन किया

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित के उस बयान का आज समर्थन किया कि उनकी पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी तक परिपक्व नहीं हुए हैं।;

Update: 2017-02-24 18:12 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शीला दीक्षित के उस बयान का आज समर्थन किया कि उनकी पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी तक परिपक्व नहीं हुए हैं।

 प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा,“शीला जी को यह बात बहुत देर से ही सही, पर समझ में तो आयी।” उनसे दीक्षित के मीडिया को दिये एक साक्षात्कार के बारे में प्रतिक्रिया पूछी गयी थी जिसमें श्रीमती दीक्षित ने कहा था, “कृपया ध्यान रखें, राहुल अभी परिपक्व नहीं हुए हैं। उनकी आयु उन्हें परिपक्व नहीं होने दे रही है।

वह अभी उम्र के चालीसवे दशक में चल रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि वह श्री गांधी के उस आराेप का जवाब देना उचित नहीं समझते कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में हार तय जानकर वोटरों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि शीला दीक्षित के पास इस सवाल का जवाब है।” कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर भी श्री प्रधान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह केवल अपनी सामंती सोच को ही प्रदर्शित कर रहे हैं।

ऐसे लोग बर्तन मांजने वाली मां के एक चाय बेचने वाले बेटे का प्रधानमंत्री बनना पचा नहीं पा रहे हैं। श्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर टिप्पणी की थी कि वह देश के लिये गधे की तरह से काम कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया,“जी हां आपने मोदी जी ठीक फरमाया आप बिल्कुल गधे के माफ़िक़ काम कर रहे हैं !” 
 

Tags:    

Similar News