बीजेपी की चुनावी चाल, इशरत जहां को कराया पार्टी में शामिल
तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाकर बीजेपी को चुनावी मुद्दा देने वाली इशरत जहां को आज बीजेपी ने पार्टी में शामिल करके सम्मानित किया है। ;
नई दिल्ली। तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाकर बीजेपी को चुनावी मुद्दा देने वाली इशरत जहां को आज बीजेपी ने पार्टी में शामिल करके सम्मानित किया है।
बीजेपी ने कहा कि इशरत जहां के सहारे अब मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए लड़ेंगे, लेकिन ये हर कोई जानता है कि 2019 के लिए ये सिर्फ बीजेपी की चुनावी चाल है, क्योंकि तीन तलाक को बीजेपी ने यूपी के चुनाव में खूब भुनाया था, तो अब इशरत जहां को पार्टी में शामिल करके वो पश्चिम बंगाल में इसका फायदा क्यों नहीं उठाएगी।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा की इशरत जहां ने ट्रिपल तलाक को मुस्लिम महिलाओं के गौरवपूर्ण जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इस याचिका के बाद बीजेपी को चुनावी दंगल में नया हथियार और अपनी हिन्दुत्व वाली छवि बदलने का मौका मिल गया। बीजेपी ने तीन तलाक से आजादी दिलाने का वादा कर मुस्लिम महिलाओं के जख्मों पर मरहम तो लगाया ही, साथ में इस मुद्दे को भुनाकर उत्तर प्रदेश में सत्ता के शिखर पर पहुंच गई और आज तो बीजेपी ने इशरत जहां को ही पार्टी में शामिल कर विपक्ष की रणनीति पर पानी फेरने का काम किया है।
बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सायंतन बसु का कहना है कि ‘‘इशरत जहां हमारी पार्टी में शामिल हो गई हैं, अब हमें उनके सहारे मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ काम करने में मदद मिलेगी, भले ही बीजेपी न्याय के लिए लड़ने की बात कर रही हो लेकिन राजनीति का सच तो यही है कि नेता बिना फायदे के कोई काम नहीं करते तीन तलाक के मुद्दे से बीजेपी ने यूपी में बड़ा फायदा उठाया।
अब इशरत जहां को पार्टी में शामिल कर बीजेपी इसका फायदा पश्चिम बंगाल में तो जरुर उठाना चाहेगी, वैसे ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में बीजेपी कभी अपने पांव जमा नहीं पाई है।
हर बार यहां बीजेपी को मुंह की खानी पड़ती है, ऐसे में अब बीजेपी इशरत जहां के सहारे अपनी सियासी जमीं तलाशेगी, तो देखना होगा कि बीजेपी इस चाल से पश्चिम बंगाल में सत्ता के शिखर पर पहुंचती है या नहीं।