समाज को बांटने की भाजपा की कोशिश सफल नहीं होगी-पायलट

 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाज के विभिन्न् वर्गो को जात पात और धर्म के नाम पर लडाने की कोशिश कर रही है;

Update: 2018-11-25 04:20 GMT

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाज के विभिन्न् वर्गो को जात पात और धर्म के नाम पर लडाने की कोशिश कर रही है लेकिन जनता भाजपा के इस खेल को समझ चुकी है और उसके बहकावे में नहीं आयेगी। टोंक के कांग्रेस प्रत्याशी श्री पायलट ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 

भाजपा जात-पात पर नागरिकों को लड़ाने की कोशिश कर रही है लेकिन 36 कौमें भाजपा के इस खेल को समझ चुकी हैं और अपना ध्यान मुद्दों से नहीं भटका रही है, क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा समाज को जोडऩे की है और कांग्रेस का एजेण्डा केवल विकास व सामाजिक समरसता का है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो व्यक्तियों का न होकर दो विचारधाराओं का है जिसमें जनता अपने अधिकार से वर्तमान सरकार से यह पूछ रही है कि पांच सालों में उसके मंत्रियों व विधायकों ने जनता के कल्याण के लिए क्या किया। 

उन्होंने कहा कि टोंक शहर और गांवों में सडक़ों की हालत खराब है, किसान खाद और बीज के लिए परेशान है, उनको समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है, वहीं यूरिया के कट्टे मॅंहगे मिल रहे हैं, पुलिस की देखरेख में लाईन लगानी पड़ रही है। भाजपा सरकार ने किसान की कमर तोड़ दी है और बेबस किसान भाजपा से पूरी तरह निराश होकर कांग्रेस की सरकार के आने का इंतजार कर रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News