बीजेपी 'उम्मीदवारों' पर कर रही महामंथन, क्या दीदी को टक्कर देंगे सुवेन्दु अधिकारी और बाबुल सुप्रियो!

देश में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव की तारीखें धीरे धीरे नजदीक आ रही है;

Update: 2021-03-05 14:33 GMT

नई दिल्ली। देश में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव की तारीखें धीरे धीरे नजदीक आ रही है। जैसे जैसे नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होने का दिन पास आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासी रणनीति को आखिरी रुप दे रही है। भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी मुहर लगाने के लिए महामंथन कर रही है। असम से लेकर पश्चिम बंगाल तक में उम्मीदवारों के चेहरों के लिए जद्दोजहद जारी है। 

कल जहां गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व और कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बैठक हुई तो वहीं आज पीएम मोदी पर सबकी निगाहें टिकी है। जी हां पीएम मोदी ही इन नामों पर आखिरी मुहर लगाएंगे। दरअसल केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक नहीं होगी। इसके साथ ही तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल के उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया गया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों के चयन के लिए कल देर रात तक बैठक चली। 

पश्चिम बंगाल की राजनीति सबसे गरम है क्योंकि यहां तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच की कांटे की टक्कर है। जहां ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किय। भवानीपुर जो ममता का गढ़ रहा है वो इस बार यहां से चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन यहां उनकी पकड़ अभी भी मजबूत हैं। ऐसे में अब बीजेपी के सामने इन दोनों ही सीटों पर दमदार चेहरा उतारने की चुनौती है। सूत्रों की माने तो ये कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लड़ने की पेशकश की है तो वहीं नंदीग्राम से सुवेन्दु अधिकारी का यहां से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। 

पश्चिम बंगाल के साथ ही केरल के लिए भी भाजपा ने सीएम के चेहरे पर चर्चा कर रही है। माना तो ये भी जा रहा है कि केरल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नामों में मेट्रोमैन ई श्रीधरन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है और कहा जा रहा है कि बीजेपी ने इस पर यू टर्न ले लिया है। दरअसल जब से श्रीधरन का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आया था तब से आलोचनाओं का एक दौर शुरु हो गया था। सबको यहीं कहना था कि लालकृष्ण आडवाडी और मुरली मनोहर जोशी को तो बीजेपी ने दरकिनार कर दिया था फिर अब केरल के लिए 89 साल के श्रीधरन को अब अपना चेहरा क्यों बना रही है। आलोचनाओं को झेल रही भाजपा ने इसके बाद ही यूटर्न ले लिया और अब शायद श्रीधरन सीएम पद का चेहरा न हों।

आपको बता दें कि जहां ये माना जा रहा था कि आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आ सकती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज होने वाली आखिरी बैठक टल गई है। खैर बीजेपी की लिस्ट भले ही आज न आए लेकिन माना जा रहा है कि आज तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जरुर कर देगी। 

Tags:    

Similar News