कर्नाटक में सत्ता में आना भाजपा का दिवास्वप्न: कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य की 13 माह पुरानी कांग्रेस- जनता दल (सेक्युलर) जद(एस) गठगंधन सरकार पर किसी तरह के खतरे को खारिज;

Update: 2019-07-01 17:36 GMT

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य की 13 माह पुरानी कांग्रेस- जनता दल (सेक्युलर) जद(एस) गठगंधन सरकार पर किसी तरह के खतरे को खारिज करते हुए आज कहा कि भाजपा नेता फिर से सत्ता में आने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। 

 कुमारस्वामी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं और न्यू जर्सी में आदिछूनछानागिरी मठ की ओर से बनाए जाने वाले मंदिर की आधारशिला कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य सरकार को अस्थिर करने का भाजपा का षड़यंत्र कभी भी पूरा नहीं होगा।

Full View

Tags:    

Similar News