भाजपा, कांग्रेस, तेदेपा के नेता राजनीतिक पर्यटक : केटीआर
तेलंगाना में बिजली अापूर्ति अपर्याप्त होने संबंधी श्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसा राज्य है जो सभी क्षेत्रों को 24/7 बिजली उपलब्ध कराता ह;
सिरसिला। तेलंगााना के कार्यवाहक मंत्री के टी रामाराव ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में सात दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्षएन चंद्र बाबू नायडू जैसे नेता महज राजनीतिक पर्यटक हैं जो आयेंगे और चले जायेंगे।
श्री रामाराव ने यहां से निकट थंगलपल्ली मंडल में ‘प्रजा आशीर्वाद सभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक पर्यटकों के विपरीत कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (जो लोगों के बीच केसीआर के नाम से लोकप्रिय हैं) यहीं रहेंगे और काम भी पूरा करेंगे।
तेलंगाना में बिजली अापूर्ति अपर्याप्त होने संबंधी श्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसा राज्य है जो सभी क्षेत्रों को 24/7 बिजली उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे वक्तव्य देने से पहले तथ्यों की पड़ताल कर लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सिरसिला में एक लाख एकड़ जमीन में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया है। इसके अलावा भागीरथ अभियान का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जल्द ही प्रत्येक घर में पानी पहुंच जाएगा।