भाजपा ने की मुर्शिदाबाद में संघ कार्यकर्ता की हत्या की निंदा
केंद्रीय कानून मंत्री एवं भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता, उसकी गर्भवती पत्नी और आठ साल के बच्चे की हत्या की कड़ी निंदा की
नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता, उसकी गर्भवती पत्नी और आठ साल के बच्चे की हत्या की कड़ी निंदा की।
श्री प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, “उम्मीद है कि बुद्धिजीवी इस हत्याकांड को इतना जघन्य समझेंगे कि भले ही इसकी खुल कर निंदा अथवा आलोचना नहीं करें, कम से कम मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति उनकी संवदेनाएं तो होंगी।”
इससे पहले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, “आपके राज्य में क्या हो रहा है दीदी? इससे बुरा क्या हो सकता है?” उन्होंने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में हुई हत्याएं यह दर्शाती हैं कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में राज्य की कानून-व्यवस्था किस कदर खराब हो गई है।
गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद जिले में अज्ञात बदमाशों ने स्कूल शिक्षक बंधु प्रकाश पॉल, उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी और आठ वर्षीय बेटे की हत्या कर दी थी। उनके खून से लथपथ शव मंगलवार को उनके घर में मिले थे। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उधर, भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद में इसके विरोध में जुलूस निकाला।