छत्तीसगढ़ राज्यसभा की एक सीट पर भाजपा की उम्मीदवार सरोज पाण्डेय निर्वाचित

 छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की एक सीट पर आज हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की उम्मीदवार सरोज पाण्डेय निर्वाचित हुई है;

Update: 2018-03-23 18:19 GMT

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की एक सीट पर आज हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की उम्मीदवार सरोज पाण्डेय निर्वाचित हुई है। 

BJP's Saroj Pandey wins #RajyaSabha Election from Chhattisgarh by beating Congress' Lekhram Sahu.

— ANI (@ANI) March 23, 2018


 

भाजपा उम्मीदवार सुश्री पाण्डेय ने सीधे मुकाबले में कांग्रेस के लेखराम साहू को 14 मतों से शिकस्त दी। सुश्री पाण्डेय को 51 मत तथा कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू को 36 मत प्राप्त हुए।

असम्बद्द सदस्य अमित जोगी एवं कांग्रेस के दो सदस्यों आर.के.राय एवं सियाराम कौशिक ने मतदान का बहिष्कार किया।भाजपा को अपनी सदस्य संख्या से दो मत अधिक हासिल हुए। 

Full View

 

Tags:    

Similar News