सबरीमाला भक्त पर हमले के आरोप में बीजेपी उम्मीदवार को जेल
केरल में कोझिकोड से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रकाश बाबू को सबरीमला आंदोलन के दौरान दर्ज मामले में 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-29 18:37 GMT
पत्तनमतिट्टा। केरल में कोझिकोड से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रकाश बाबू को सबरीमला आंदोलन के दौरान दर्ज मामले में 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पतनमतिट्टा प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने गुरुवार को प्रकाश बाबू को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। सबरीमला आंदोलन के दौरान उन पर एक महिला पर हमला करने का आरोप है।
सबरीमला में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति को लेकर उच्चतम न्यायालय के 28 सितंबर के फैसले के बाद यह आंदोलन हुआ था।
इससे पहले भाजपा नेता की अग्रिम जमानत याचिका को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। सबरीमला आंदाेलन को लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ सात अन्य मामले दर्ज किये हैं।