भाजपा ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
पानी की किल्लत को लेकर आज सदर बाजार के बड़वाला चौक पर दिल्ली सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका गया;
नई दिल्ली। पानी की किल्लत को लेकर आज सदर बाजार के बड़वाला चौक पर दिल्ली सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका गया। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पार्षद जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली में सीवर की व्यवस्था और पीने के पानी की आपूर्ति की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है और वह इस काम में पूरी तरह विफल रही है। अनेकों जगह सीवर जाम पड़े हैं और कालोनियों में लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित सरकार से लेकर अब तक टैंकर घोटाला बदस्तूर जारी है और लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
जय प्रकाश ने यह भी कहा कि सरकार शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं करती तो भाजपा जनांदोलन चलायेगी। उन्होंने नबी करीम इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया और यहां भी लोगों ने पानी, सीवर की समस्याएं गिनवाईं।