जेएमएम नेता के पीएम मोदी पर विवादित बयान को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी से पूछे सवाल

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नजरुल इस्लाम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर हमलावर होते हुए भाजपा ने राहुल गांधी से सवाल पूछा है

Update: 2024-04-17 07:17 GMT

नई दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नजरुल इस्लाम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर हमलावर होते हुए भाजपा ने राहुल गांधी से सवाल पूछा है, "कांग्रेस के युवराज यह बताएं कि यह मोहब्बत की दुकान है या नफरत और धमकी की जुबान है।"

भाजपा ने चुनाव आयोग और झारखंड पुलिस से जेएमएम नेता के बयान का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जेएमएम नेता के बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा, "झारखंड मुक्ति मोर्चा, इंडी गठबंधन के वरिष्ठ नेता नजरुल इस्लाम सरेआम, सार्वजनिक मंच से चुनावी भाषण के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की और उन्हें 400 फीट जमीन में गाड़ने की बात करते हैं और धमकाते हैं। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी यह बताएं कि यह मोहब्बत की दुकान है या नफरत और धमकी की जुबान है।"

पूनावाला ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं के विवादित बयान की भी याद दिलाते हुए कहा कि इंडी गठबंधन खासकर कांग्रेस के नेताओं ने 100 से ज्यादा बार प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ऐसे अपशब्द कहे हैं और वह भी उन प्रधानमंत्री मोदी के बारे में जिनको देश की 140 करोड़ की जनता ने चुना है और यह सारी बातें तब हो रही है, जब कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी 'मोहब्बत की दुकान' की बात कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने चुनाव आयोग और झारखंड पुलिस से जेएमएम नेता के इस बयान का संज्ञान लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News