बीजेपी ने 39 प्रत्याशी किए घोषित, रामपुर से जयदाप्रदा और पीलीभीत से वरुण लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी की एक और लिस्ट जारी, रामपुर से जयदाप्रदा, पीलीभीत से वरुण गांधी, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा, गाजीपुर से मनोज सिन्हा;

Update: 2019-03-26 18:44 GMT

नई दिल्ली । बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए 29 और पश्चिम बंगाल के 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके अनुसार पीलीभीत से वरुण गांधी और मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनाव लड़ेंगी।

लोकसभा 2019 चुनाव: भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की विभिन्न लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची। सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/DPURrpN7X1

— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 26, 2019


 

लिस्ट के मुताबिक जयाप्रदा रामपुर से चुनाव लड़ेंगी । रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से जबकि गाजीपुर से मनोज सिन्हा चुनाव लड़ेंगे। रामशंकर कथेरिया को इटावा से और यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को चंदौली से टिकट दिया गया है। 

 

हुमायूँ कबीर मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) से चुनाव लड़ने के लिए। उल्बरिया (पश्चिम बंगाल) के अभिनेता जॉय बनर्जी चुनाव लड़ेंगे।

 

Full View

Tags:    

Similar News