भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के 18 नाम किये घोषित

भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए 6 एवं 12 उम्मीदवारों के नाम आज घोषित किये

Update: 2019-03-21 17:27 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए क्रमशः छह एवं 12 उम्मीदवारों के नाम आज घोषित किये। 

भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव एवं केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने यह सूची जारी की। पार्टी अरुणाचल प्रदेश के 54 उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। दोनों राज्यों में 11 अप्रैल को मतदान होना है और नतीजे 23 मई को आयेंगे। 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में लगातार हो रहीं पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकों इन नामों को अंतिम रूप दिया गया जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, श्रीमती सुषमा स्‍वराज, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, अरुण जेटली, थावर चंद गहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News