भाजपा ने केरल उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल में 21 अक्टूबर को पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों को घोषणा की;

Update: 2019-09-30 00:10 GMT

तिरुवनन्तपुरम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल में 21 अक्टूबर को पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों को घोषणा की।

भाजपा प्रदेश महासचिव के सुरेन्द्रन को कोन्नी विधानसभा सीट से, तिरुवनंतपुरम जिले के अध्यक्ष एस सुरेश को वटियोरकोवु से, रवीशा तांत्री कुंदर को मंजेश्वरम से, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केपी प्रकाश बाबू को अरूर से और राजागोपाल को एर्नाकुलम से उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन ने वट्टियोरकोवु में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था। पार्टी जिला समिति ने उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिये जाने तक प्रचार अभियान को रोकने के लिए कहा है।

प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के दूसरे सबसे बड़ी सहयोगी भारतीय धर्म जना सेना (बीडीजेएस) से भाजपा ने अरुर सीट ली है। इसके बाद बीडीजेएस नेता तुषार वेल्लप्पल्ली ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

Full View

Tags:    

Similar News