यूपी गठबंधन के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस एकजुट : मायावती

बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के साथ बने उनके गठबंधन के खिलाफ साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का;

Update: 2019-05-02 14:56 GMT

नई दिल्ली । बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के साथ बने उनके गठबंधन के खिलाफ साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का आरोप लगाया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा "एक ही कपड़े के दो टुकड़े हैं।"

उन्होंने कहा, "दोनों पार्टियां (कांग्रेस और भाजपा) अंदर से मिली हुई हैं और यहां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि वे सपा-बसपा के प्रत्याशियों को नहीं जीतने देंगे, भले ही भाजपा का उम्मीदवार क्यों न जीत जाए।"

उन्होंने संवाददाताओं को पिछले साल सदन में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने वाली घटना की याद दिलाई और कहा, "हम सभी ने देखा कि राहुल ने संसद में प्रधानमंत्री को किस तरह गले लगाया, दोनों की मिलीभगत है।"

उन्होंने जनता से कांग्रेस के बजाए गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की ताकि "भाजपा की हार सुनिश्चित हो सके।"

Full View

Tags:    

Similar News