भाजपा के सहयोगी है टीआरएस और ओवैसी: राहुल

राहुल गांधी ने कहा तेलंगाना राष्ट्र समित (टीआरएस) और एआईएमआईएम, भारतीय जनता पार्टी की ‘बी’ और ‘सी’ टीम के रूप में काम कर रहे हैं;

Update: 2018-12-03 14:23 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में लोगों से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए आरोप लगाया है कि तेलंगाना राष्ट्र समित (टीआरएस) और एआईएमआईएम, भारतीय जनता पार्टी की ‘बी’ और ‘सी’ टीम के रूप में काम कर रहे हैं।

गांधी ने आज ट्वीट किया ‘‘टीआरएस भाजपा की ‘बी’ टीम है और पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव तेलंगाना में मोदी की मोहर बनकर काम करते हैं।

एआईएमआईएम के ओवैसी भाजपा की ‘सी’ टीम की तरह हैं और उसका काम भाजपा और केसीआर विरोधी वोट पर सेंध लगाना है। तेलंगाना के निवासियों मोदी, केसीआर और वोवैसी एक ही हैं। वे सीधी बात नहीं कहते हैं। उनके चक्कर में मत आइए।”

TRS is the BJP's "B" team & KCR operates as Mr Modi's, Telangana Rubber Stamp.

Owaisi's, AIMIM is the BJP's "C" team, whose role is to split the anti BJP/ KCR vote.

Great people of Telangana, Modi, KCR & Owaisi are one. They speak in twisted tongues. Do not be fooled by them! pic.twitter.com/yIt6vlC6Wh

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2018


 

कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले भाजपा और टीआरएस पर अक्षम होने का आरोपा लगाया और कहा कि उनकी वजह से तेलंगाना के लोगों का स्वभाव बदल गया है।

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘तेलंगाना का गठन आदर्श राज्य और बड़े सपने के साथ हुआ था, लेकिन पिछले चार साल के दौरान टीआरएस और भाजपा की अक्षमता, अहंकार और भ्रष्टाचार ने यहां के लोगों को चिड़चिड़ा बना दिया है।”

Telangana was born of idealism & great dreams. But, 4 yrs. of TRS/BJP incompetence, arrogance & corruption has made the people cynical.

I am in Telangana today to address public meetings & to assure the great people of this state that the Congress will help fulfil their dreams. pic.twitter.com/Kx5MkPyPcH

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News