राहुल की महंगी जैकेट पर भाजपा का आरोप निराधार: रेणुका
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की महंगी जैकेट पहनने के भारतीय जनता पार्टी के आरोप को उसकी हताशा करार दिया है।;
नयी दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की महंगी जैकेट पहनने के भारतीय जनता पार्टी के आरोप को उसकी हताशा करार दिया है।
चौधरी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा का गांधी पर 70 हजार रुपए की जैकेट पहनने का आरोप निराधार है और यह उसकी निराशा को प्रतिबिंबित करता है।
उन्होंने हंसते हुए कहा ‘‘भाजपा जिस जैकेट को 70 हजार रुपए की बता रही है ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर वही जैकेट 700 रुपए में मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो उन्हें ऐसी जैकेट तोहफे में भेज सकती हूं।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि गांधी के जैकेट की आलोचना वे लोग कर रहे हैं जिनके नेता अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए अपना नाम लिखा सूट पहनते हैं।
गांधी की बढती लोकप्रियता और उनकी छवि से भाजपा हताश है इसिलए उसके लोग सिर्फ यही देखते हैं कि राहुल गांधी क्या करते हैं और क्या पहनते हैं। उनकी जैकेट की कीमत जानने के लिए उसके लोग ऑनलाइन साइट्स पर कीमत देखते हैं।
गांधी मेघालय के चुनावी दौरे पर हैं और उन्होंने मंगलवार को शिलांग में एक कार्यक्रम के दौरान जो जैकेट पहनी थी भाजपा की मेघालय इकाई ने उसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बताते हुए कांग्रेस पर हमला किया है। पार्टी ने इस जैकेट को पहने गांधी की तस्वीर भी ट्वीट की है।
गौरतलब है कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा की दिल्ली यात्रा के दौरान श्री मोदी ने जो सूट पहना था उस पर अपना नाम लिखा हुआ था।
सूट की कीमत 11 लाख रुपए बतायी गयी थी और बाद में वह करोड़ों रुपए में नीलाम हुआ था।
गांधी और उनकी पार्टी ने इस सूट को लेकर मोदी पर कडा हमला किया था और मोदी सरकार को ‘सूटबूट वाली सरकार’ बताया था।