बीजद को बीजेपी से घबराने की जरूरत नहीं :राउत

ओडिशा में 17 वर्षो से बीजद के वरिष्ठ नेता और सहकारिता एवं आबकारी मंत्री दामोदर राउत ने कहा है कि भाजपा को विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिल रही सफलता से हम चिंतित नहीं है;

Update: 2017-04-23 11:45 GMT

भुवनेश्वर।  ओडिशा में 17 वर्षो से सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और सहकारिता एवं आबकारी मंत्री दामोदर राउत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिल रही सफलता से हम चिंतित नहीं है क्योंकि पूर्व क्षेत्र के इस राज्य में हुए विकास कार्यों से नवीन पटनायक सरकार जो लोकप्रियता मिली है वह आगे भी बरकरार रहेगी।

 राउत ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि भाजपा ने 2019 में होेने वाले ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिये अपनी ताकत झाेंकनी शुरु कर दी है लेकिन हमें उससे घबराने की जरूरत नहीं है । भाजपा दिन में सपने दिखाने वाली पार्टी है और राज्य की जनता उसके झांसे में नहीं आने वाली है।

75 वर्षीय इस नेता ने कहा, “आप दिन में सपने दिखाने से किसी को रोक नहीं सकते। हमारे नेता नवीन पटनायक सबसे अच्छे नेता हैं जो सभी वर्गो के लोगों को स्वीकार्य हैं। ” भाजपा को लेकर जो अटकलबाजी की जा रही है वह एक तरह की राजनीति है और इसका असर सिर्फ मीडिया में है।

ओडिशा के जिला परिषद चुनाव में भगवा पार्टी को मिली सफलता पर उन्होंने कहा कि उसे सीमित सफलता मिली है। उन्हें कुछ ऐसी सीटें मिली है जहां कांग्रेस का प्रभाव था। कांग्रेस का वोट भाजपा में गया है जो नयी चीज है।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आयोजन की आेर ध्यान दिलाये जाने पर उन्होंने कहा कि 1964 में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भुवनेश्वर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन कराया था लेकिन कांग्रेस को चुनाव में बहुत अधिक सफलता नहीं मिली और गैर कांग्रेसी दलों ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया था । 
 

Tags:    

Similar News