बिश्रोई सभा अध्यक्ष प्रदीप बैनीवाल समर्थकों सहित भाजपा में शामिल
बिश्नोई सभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बैनीवाल बिश्नोई समाज के मौजिज लोगों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) में शामिल हो गये
हिसार। बिश्नोई सभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बैनीवाल बिश्नोई समाज के मौजिज लोगों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) में शामिल हो गये ।
पार्टी संगठन को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब बिश्रोई सभा, हिसार के अध्यक्ष प्रदीप बैनीवाल के नेतृत्व में बिश्रोई समाज के दर्जनों मौजिज लोगों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनियां की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।
प्रदीप बैनीवाल के साथ पार्टी में शामिल होने वालों में पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति आदमपुर के बूल सिंह बैनीवाल, पंचकूला बिश्रोई सभा के प्रधान अंचितराम गोदारा, कर्ण सिंह गोदारा, घनश्याम गोदारा, मक्खन काकड़ सारंगपुर, रविंद्र खदाल एडवोकेट, सरपंच शिवकुमार, सरपंच कृष्ण बैनीवाल, पूर्व ऑडिटर विनोद कुमार भांभू सदलपुर व पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह बैनीवाल सीसवाल प्रमुख हैं।
इस अवसर पर श्री बराला व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनियां ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री बराला ने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को पसंद करके लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। पार्टी में पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों के नेताओं का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है ।
बैनीवाल ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारों अनेक जनकल्याणकारी काम किए हैं और देश को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है। पार्टी की विचारधारा व सरकार की ईमानदार छवि को देखते हुए उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनियां ने आज सुबह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में प्रदीप बैनीवाल की मुलाकात मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से करवाई थी और उन्हीं की सहमति के बाद बैनीवाल व अन्य सदस्यों को विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कर मिस्ड कॉल से उनको पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया गया है।
ज्ञातव्य है कि श्री बैनीवाल चौ. पोकरमल के सुपुत्र हैं जो अनेक वर्षों तक चौ. भजनलाल के व्यापारिक हिस्सेदार रहे। यह परिवार मंडी आदमपुर का बहुत प्रतिष्ठित परिवार माना जाता है।