बीरेन ने इंफाल में नये पार्किंग स्थल का किया उद्घाटन

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने यहां थंगल कीथेल में यातायात का दबाव कम करने के उद्देश्य से नागा नाला इलाके में आज एक सार्वजनिक पार्किंग स्थल का उद्घाटन किया;

Update: 2020-06-26 20:50 GMT

इंफाल । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने यहां थंगल कीथेल में यातायात का दबाव कम करने के उद्देश्य से नागा नाला इलाके में आज एक सार्वजनिक पार्किंग स्थल का उद्घाटन किया।

बिरेन ने कहा कि नये पार्किंग स्थल पर लगभग 116 चार पहिया वाहनों को समायोजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि थंगल कीथेल क्षेत्र के कुल 106 वाहन मालिकों की पहचान की गयी है जिनके वाहन इस पार्किंग स्थल पर पार्क किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि जो दुकानदार आस-पास के स्थानों पर रहते हैं, उन्हें ड्राइवरों या परिवार के सदस्यों द्वारा उनके दुकानोें तक वाहन तक ले जाया जा सकता है लेकिन उन्हें थंगल और पाउना कीथेल क्षेत्र में कोई स्थायी पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 


Full View

Tags:    

Similar News