मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे पक्षी, रहेगी पेड़ की छांव
दिल्ली मेट्रो की पीली रेखा पर स्थित स्टेशन अर्जनगढ़ में अब यात्रियों को पेड़ के भीतर लिफ्ट में जाना होगा;
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की पीली रेखा पर स्थित स्टेशन अर्जनगढ़ में अब यात्रियों को पेड़ के भीतर लिफ्ट में जाना होगा।
दरअसल, मेट्रो अधिकारी स्टेशन की दीवारों को रंग-बिरंगी सजावट कर सुंदर बना रहे हैं, जिसके अंतर्गत अर्जनगढ़ स्टेशन की दीवारों पर देशी-विदेशी कलाकारों की कलाएं लगेंगी, जो यात्रियों को प्रकृति की मौजूदगी का अनुभव देंगी।
दिल्ली मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि पीली रेखा स्थित मेट्रो स्टेशन अर्जनगढ़ में प्रकृति की मौजूदगी का एहसास दिलाने के लिए हरे रंग को दीवारों पर उकेरा गया है, जो पेड़-पौधों की मौजूदगी काआभास देता है। एक निजी संस्था के सहयोग से दिल्ली मेट्रो ने यह कदम उठाया है, जो स्ट्रीट आर्ट को बढ़ावा देने के लिए कार्य करती है।
अधिकारियों ने बताया कि अजुनगढ़ मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर भारत सहित सिंगापुर और मैक्सिको के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है, जो यात्रियों के बीच प्रकृति को बचाने संबंधी बेहतर सुझाव देगी। दक्षिण दिल्ली व गुड़गांव को जोड़ने वाले मेट्रो स्टेशान पर मुख्य रूप से पक्षियों व पेड़-पौधों को उकेरने पर ध्यान दिया गया है, जो शहरी जीवन जी रहे दिल्लीवासियों को प्रकृति से जोड़ने की एक कोशिश है।
अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो स्टेशन की दीवारों को रंगने का काम लगभग खत्म हो गया है, वहीं निजी संस्था अगले पांच सालों के लिए उन दीवारों की देखरेख करेगी।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो पहले भी कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो स्टेशन में नई-नई पहल करता रहता है। मंडी हाउस, आईटीओ, उद्योग भवन, आईएनए, जोरबाग सहित अन्य स्टेशनों पर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर ऐसी कलाएं देखी जा सकती हैं।