पंछी बचाव पुण्य कमाव का लगातार 9वां सप्ताह पूर्ण
पंछी बचाव पुण्य कमाव टीम ने हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह नगरी रोड स्थित फारेस्ट वन विभाग ऑफिस में पानी का सकोरा रखा गया.....;
धमतरी। पंछी बचाव पुण्य कमाव टीम ने हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह नगरी रोड स्थित फारेस्ट वन विभाग ऑफिस में पानी का सकोरा रखा गया। जिसकी रोजाना जिमेदारी पानी डालने की फॉरेस्ट वन विभाग के मुख्य लिपीक के के यदू , एसपी दुबे, धनश्याम ठाकुर एवं रेस्ट हाउस कर्मचारि अर्जुन निर्मलकर, कृष्णलाल यादव, मोहन पटेल, भरत सिन्हा ने पानी डालने की जिमेदारी ली।और कहा कि यह युवा टीम का बहुत सुंदर कार्य है इसमे हमको भी इस पुण्य कार्य करने का अवसर मिल रहा है।
वन विभाग के केके यदू ने कहा कि पिछले कई सप्ताह से यह कार्यक्रम नगर में देख रहे हैं और यह कार्य नगर के हर व्यक्ति को अपने घर मे पंछियों के लिए पानी का सकोरा एवं दाना,पानी रखना चिहिये। बहुत ही सराहनीय कार्य है।इस कार्य के लिए टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं। समाजसेवी गुड्डा रजक ने कहा कि पशु पंछीयो की सेवा में अपना भरपूर योगदान देना चहिए।
जिससे हमारा प्राकृतिक ,समाज, निरंतर विकास होगा। यह नेक कार्य करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। पंछी बचाव पूण्य कमाव टीम के भागवत साहू , शरद साहू, पुष्कर यादव, ने कहा कि यह कार्यक्रम का नौंवा सप्ताह है जिसमे इस पुण्य कार्य के लिए सभी वर्ग के लोगो ने भरपूर सहयोग कर रहे है।
इस कार्यक्रम के युवाओं को बधाई देता हूं कि एक फ़ोन से ही अपने समय पर पहुच जाते है और इस नेक कार्य मे अपना अमूल्य समय प्रदान करते है। मराठापारा पार्षद दुष्यंत घोरपड़े ने कहा कि यह कार्य निरंतर हर सपताह नगर में चलाया जा रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय है
जिसे देखते हुवे हमे सेवा भावना के लिए हमेशा आगे आना चहिए।आने वाला सप्ताह पी डब्लू डी आफिस के आस पास में पानी का सकोरा रखा जाएगा। जिसमे मुख्य रूप उपस्थित दीलिप बड़जात्या, शमन सींग निज्जन, आगम सिंग, खालसा जितेन्द् मिश्रा, राकेश धुरू, विक्की सींग हीरा, बंटी रामटेके, बाबा पटेल, नंदू जसवानी शामिल हुवे।