बिमल गुरुंग का जीटीए से इस्तीफा 

 पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिल्स में एक बड़े घटनाक्रम के तहत जीजेएम के अध्यक्ष बिमल गुरुंग और उनके सभी सहयोगियों ने जीटीएसे आज इस्तीफा दे दिया;

Update: 2017-06-23 17:39 GMT

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिल्स में एक बड़े घटनाक्रम के तहत गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग और उनके सभी सहयोगियों ने अर्द्ध-स्वायत्तशासी गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) से आज इस्तीफा दे दिया।

 गुरुंग ने संवाददाताओं से कहा कि जीटीए से इस्तीफा संबंधी पत्र राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को भेजा जायेगा तथा वर्ष 2012 में जीटीए समझौते की हस्ताक्षरित प्रतियों को 27 जून को जलाया दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कल शनिवार को पूर्व निर्धारित सर्वदलीय बैठक अब 29 जून को होगी। उन्होंने सरकार द्वारा अपनी गिरफ्तारी की भी आशंका जताई। उन्होंने कहा , “ मैं किशन जी (मुठभेड़ में मारे गये माओवादी नेता) नहीं हूं। मैं पार्टी मुख्यालय पाटलेबास में पिछले सात दिनों से हूं। मैं कहीं भाग नहीं रहा हूं और दार्जिलिंग में ही रह रहा हूं। अगर सरकार में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करे।”

 

Tags:    

Similar News