दिल्ली के लिए अलग से लोक सेवा आयोग के गठन का विधेयक हुआ पारित
दिल्ली विधानसभा के पांच दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए अलग से लोक सेवा आयोग के गठन का विधेयक पारित हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-07 10:46 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के पांच दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए अलग से लोक सेवा आयोग के गठन का विधेयक पारित हो गया।
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में यह विधेयक पेश किया। विधेयक में कहा गया है , “दिल्ली विधानसभा का स्पष्ट मत है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए अलग से लोक सेवा आयोग होना चाहिए।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार इस आयोग के गठन की प्रक्रिया को छह सप्ताह के पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगी।”
दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र 10 अगस्त तक चलेगा।