बिजली बिल पर भारत क्यूआर कोड से करें बिल भुगतान, मिलेगा 10 प्रतिशत कैशबैक

दिल्ली के बिजली उपभोक्ता अब भारत क्यूआर कोड के जरिए भी बिल भुगतान कर सकेंगे;

Update: 2017-11-23 00:17 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के बिजली उपभोक्ता अब भारत क्यूआर कोड के जरिए भी बिल भुगतान कर सकेंगे साथ ही बिजली बिल पर उपलब्ध कोड को अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर तत्काल अपने बिल का भुगतान कर मास्टर कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी पाएंगे।

बिजली बिलों पर दी जाने वाली यह देश की पहली भारत क्यूआर कोड भुगतान सुविधा है। इस सुविधा से अकेले दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में रहने वाले करीबन 24 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा। 

        बीआरपीएल अधिकारियों के अनुसार उपभोक्ताओं को मास्टर कार्ड से भारत क्यूआर कोड लेन-देन पर 10 प्रतिशत जिसमें अधिक 75 रूपये का कैश बैक मिलेगा। एक कार्यक्रम के दौरान बीएसईएस राजधानी के सीईओ अमल सिन्हा ने इस योजना की शुरूआत की। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि  बैंक का मोबाइल ऐप ओपन कर, बिजली बिल पर प्रिंट किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें, सीए नंबर और बकाया बिल भुगतान की राशि आपके फोन के स्क्रीन पर उभरेंगे, भुगतान की विधि को सेलेक्ट करें जैसे कि यूपीआई, वीसा डेबिट/क्रेडिट कार्ड, मास्टर कार्ड, रूपे, भुगतान के विवरण को सेलेक्ट करें और ट्रांजैक्शन को कंन्फर्म करें।

         इधर, बीवाईपीएल ने भी पूर्वी और मध्य दिल्ली में रहने वाले अपने 16 लाख उपभोक्ताओं के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा शुरू की है। बीवाईपीएल क्यूआर कोड सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को बीएसईएस मोबाइल ऐप में उपलब्ध इंस्टैंट पेमेंट नामक फीचर पर क्लिक कर, बिल पर मौजूद क्यूआर कोड को फोन से स्कैन करना होगा। उसके बाद, वे किसी भी डिजिटल ऑप्शन का चयन करके अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News