बिल्हा पिछड़ा इसलिए जिला नहीं हो सका ओडीएफ

बिल्हा विकासखण्ड के सभी घरों में शौचालय का निर्माण नहीं होने के कारण बिलासपुर जिला ओडीएफ नहीं हो पा रहा है;

Update: 2017-12-05 13:33 GMT

बिलासपुर। बिल्हा विकासखण्ड के सभी घरों में शौचालय का निर्माण नहीं होने के कारण बिलासपुर जिला ओडीएफ नहीं हो पा रहा है। सरपंचों द्वारा शौचालय निर्माण में रूचि नहीं दिखाई जा रहीं है, क्योंकि बजट की समस्या है। पंचायत में उपलब्ध अन्य मद की राशि वे खर्च नहीं कर सकते क्योंकि इस पर पाबंदी है।

स्वच्छ भारत मिशन में जिस तेजी से काम चल रहा था उससे ऐसी संभावनाएं बन रही थीं कि गांधी जयंती तक जिले को खुले में शौच मुक्त कर लिया जाएगा। जिले के सात ब्ल्ॉाक में छ: गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, मस्तूरी व तखतपुर, कोटा पहले ही खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि बिल्हा में भी काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। 

जिले को  शीघ्रओडीएफ करने वे  शासन के फरमान से शौचालय निर्माण कराकर कई सरपंच कर्जे में फंस गये हैं। साथ ही कई हितग्राहियों को भी पैसा नहीं मिल पाया है। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि जब-तक उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा तब-तक राशि नहीं दी जाएगी। दूसरी समस्या पानी की है, जिसके कारण कई लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे है और उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है।

उपयोग के लिए प्रेरित कर रहे 

शौचालय का उपयोग करने के तरह-तरह के उपाय अपनाए जा रहे है, लेकिन ओडीएफ होने के बाद भी लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे है। ज्यादातर उन गांवों में समस्या है जहां पानी नहीं है। मस्तूरी के टिकारी, पचपेड़ी, कोकड़ी, व बिल्हा विकासखण्ड के खोंधरा, करमा, सरवानी सहित जिले के कई ऐसे गांव है जहां के लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

बारिश से काम प्रभावित

बारिश के कारण शौचालय निर्माण का काम ज्यादा प्रभावित हुआ था। कुछ दिन और लगेंगे। ब्लॉक के गांवों का निरीक्षण कर रहा हूं ताकि जल्दी शौचालय का निर्माण हो सके। साथ ही उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कुछ बड़ी पंचायतें बची हैं, जिनमें युद्धस्तर पर काम चल रहा है । 
आरएस नायक, सीईओ बिल्हा विकासखण्ड

जांच होने के बाद ओडीएफ

 बिल्हा विकासखण्ड में 139 पंचायतें हैं कुछ बड़ी पंचायतें है, जिसके कारण ही शौचालय निर्माण में देरी हो रही है। इस माह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद जिलेे को ओडीएफ घोषित किया जाएगा। 
बीआर वर्मा, प्रभारी, एसबीएम

Full View

Tags:    

Similar News