सीएमडी में सनसनी : परचा लीक होने की खबर निकली अफवाह
बिलासपुर ! बिलासपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद भी परीक्षा में त्रुटियों का सिलसिला जारी है।;
बिलासपुर ! बिलासपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद भी परीक्षा में त्रुटियों का सिलसिला जारी है। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में सुधार नहीं हो पा रहा है। आज सीएमडी कालेज में बीबीए के अंग्रे्रजी के पर्चा की जगह कल होने वाले बीकॉम इंग्लिश का पर्चा परीक्षार्थियों को बांट दिया गया। कुछ परीक्षार्थियों ने विरोध किया तो परीक्षा प्रभारी ने कहा कि बीबीए का ही पर्चा बांटा गया है। कालेज के प्राचार्य डी.चक्रवर्ती ने पर्चा लीक होने से इंकार किया है। प्रााचर्य का कहना है कि किसी ने अफवाह फैला दी होगी। सही पर्चे का वितरण किया गया है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों में इस बात की चर्चा है कि अंग्रेजी फांउडेशन का दूसरा पर्चा कालेज प्रबंधन ने बांट दिया। आज सभी कालेजों में बीबीए अंग्रेजी की परीक्षाएं हुई। छात्र संघ्ज्ञ पदाधिकारियों ने इस मामले में जांच की मांग की है। हालांकि इस मामले में कुलपति ने आदेश जारी नहीं किया है।
शहर में आज दिनभर पर्चा लीक होने की चर्चा होती रही आज सुबह की पहली पाली में बीबीए अंग्रेजी का पर्चा था। परीक्षा होने के बाद दूसरा पर्चा बटने की बात पता चलते ही परीक्षार्थियों व छात्रसंघ पदाधिकारियों में हडक़ंप मच गया। छात्र संघ ने इस मामले में उच्चस्तरीय जंाच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। तथा पिछले सत्र में हुई गड़बड़ी की पुनरावृत्ति न हो इसका बीयू छात्रसंघ पदाधिकारी ने कड़ी निंदा की है।
कॉलेज मैदान में कंपनी का कैम्प
कालेज मैदान में निजी कंपनी का कैंप लगा हुआ है और मुख्य परीक्षाएं चल रही है जो कि नियमों के खिलाफ है। इसी के विरोध में आज सीएमडी कालेज के छात्रों ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
सीएमडी कालेज में मुख्य परीक्षाएं चल रही है। जिसके दौरान महाविद्यालय के मैदान में व्यवसाय हेतु हीरो मोटर्स का कैम्प परिसर में लगा हुआ है जो कि विश्वविद्यालय के नियमों के खिलाफ है। नियम के अनुसार 100 मीटर के दायरे में कोई भी किसी काम या बैनर पोस्टर वर्जित है परंतु नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कालेज अपनी मनमानी कर रहा है। जिसका विरोध आजाद पैनल के छात्रसंघ सचिव आकाश यादव, सहसचिव पूजा देवांगन द्वारा किया गया व कुलसचिव और कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया और कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सीएमडी कालेज के सचिव आकाश यादव, सहसचिव पूजा देवांगन, पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विवि हमेशा रहा सुर्खियों में
बिलासपुर विश्वविद्यालय स्थापना के बाद से ही हमेशा सुर्खियों में रहा है। हर सत्र में कुछ न कुछ खामिया, त्रुटियां एक्जाम में आम बात हो चली है। विश्वविद्यालय के द्वारा प्रश्नपत्र भेजने से लेकर उत्तरपुस्तिकाओं के जांच व परिणाम तक का छात्र संघ द्वारा हर वर्ष विरोध जारी है। उसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संबद्ध महाविद्यालयों पर लगाम नहीं लग सका है। जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में है। ज्ञात हो कि पिछले सत्र में भी मुख्य परीक्षा के दौरान पर्चा लीक होने से हडक़ंप मच गया था और घटना के बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कालेजों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे गलतियां हो रही है।