बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का बदला रूट​​​​​​​

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल से चलने वाली गाड़ी बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है। यह गाड़ी अब रायपुर से गोंदिया, बल्हारशाह होते हुए तिरुपति जाएगी;

Update: 2017-07-18 21:44 GMT

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल से चलने वाली गाड़ी बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है। यह गाड़ी अब रायपुर से गोंदिया, बल्हारशाह होते हुए तिरुपति जाएगी।

रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव कुमार पंवार ने बताया कि बिलासपुर-तिरुपति (17481) एक्सप्रेस मंगलवार को बिलासपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 10.05 बजे रवाना होगी, लेकिन इस ट्रेन को ट्रेन को रायपुर से महासमुंद, टिटलागढ़, रायगड़ा के बजाय गोंदिया, बल्हारशाह रूट से रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन दोपहर 12. 05 बजे रायपुर तो दोपहर 2.50 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

गौरतलब है कि संबलपुर डिवीजन के तेरुवली और सिंगापुर रोड रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाली नागवली रेलवे पुल पानी में क्षतिग्रस्त हुआ है, जिस कारण वाल्टेयर रूट पर रेल यातायात रविवार की सुबह से प्रभावित है।

18 जुलाई को छूटने वाली तिरुपति एक्सप्रेस का कैंसिल होना तय माना जा रहा था। रेल प्रशासन ने आम यात्रियों की सुविधा के लिए इसे बदले हुए रूट से भेजने का फैसला लिया। 

रूट बदलने से महासमुंद, टिटलागढ़ और रायगड़ा से चढ़ने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News