तहसील दफ्तर में ‘तीसरी आंख’ ने उड़ाई दलालों की नींद

बिलासपुर ! तहसील कार्यालय में सीसी टीवी कैमरा लगने के से दलालों की भीड़ अब नहीं दिख रही है। तहसील कार्यालय सूनसान नजर आने लगा है।;

Update: 2017-03-28 21:38 GMT

सीसी टीवी कैमरा लगने के बाद दलालों की भीड़ हुई नदारद
बिलासपुर !  तहसील कार्यालय में सीसी टीवी कैमरा लगने के से दलालों की भीड़ अब नहीं दिख रही है। तहसील कार्यालय सूनसान नजर आने लगा है। जबकि कैमरा लगने से पहले तहसील कार्यालय में दलालों का कब्जा रहता था। दलालों पर रोक लगने से अब दलाल तहसील कार्यालय के भीतर से दूर रहते हैं। आम जनता अपना कार्य सीधे अधिकारी के पास जाकर करा रही है। पहले दलाल के चक्कर में लोगों को अपना कार्य कराने भारी कमीशन देना पड़ता था। यहां आम जनता का कार्य बिना पैसे दिए हो रहा है।
 जिला प्रशासन ने तहसील कार्यालय में जबसे सीसी टीवी कैमरा लगवाया है तब से तहसील कार्यालय में दलालों का जमावड़ा लगना बंद हो गया है। जिला प्रशासन ने तहसील कार्यालय को निर्देश दिया है कि तहसील परिसर में दलाल दिखाई देते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। दलालों का तहसील परिसर में प्रवेश बंद कर दिया गया है। जब तहसील परिसर में सीसी टीवी कैमरा लगा है तब से तहसील परिसर सूनसान दिखाई देने लगा है। पहले बिना दलाल तहसील कार्यालय में एक भी कार्य नहीं होता था। लेकिन अब आम जनता अपना काम सीधे अधिकारी से करा रही है।  अब आम जनता का कार्य बिना पैसा दिए हो रहा है। दलाल तहसील परिसर से बाहर जमावाड़ा लगाए रहते हैं। तहसील कार्यालय के अधिकारी हो या कर्मचारी आम जनता का बिना पैसा लिए कार्य कर रहे हैं।
पहले टेबल में करते थे कार्य
तहसील कार्यालय में टेबल कार्य भी दलालों द्वारा किया जाता था। कार्यालय का कोटवार भी दलालों द्वारा लिखी जाती थी। जब दलालों द्वारा कार्य करने का खुलासा हुआ तो जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए दलालों को तहसील कार्यालय में प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की। दलाल तहसील परिसर में घूमते भी नजर आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन की कार्रवाई से आम जनता दलालों के चंगुल से आजाद हो रही है।

Tags:    

Similar News