थाने में छात्र ने किया खुदकुशी का प्रयास,8 निलंबित
बिलासपुर ! छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र ने थाने के लॉकअप में आज आत्महत्या का प्रयास किया। बतायाज जाता है;
सरकंडा थानेदार सहित सभी लाइन अटैच,युवती ने छेड़छाड़, धमकी की लिखाई थी रिपोर्ट
कृषि महाविद्यालय का छात्र है आरोपी
लाकअप में रखा गया था
बिलासपुर ! छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र ने थाने के लॉकअप में आज आत्महत्या का प्रयास किया। बतायाज जाता है कि आरोपी छात्र को कल रात सरकंडा पुलिस हॉस्टल से छेड़छाड़ के मामले में पकडक़र थाना लाई थी जहां पर छात्र ने कम्बल फाडक़र अपना गला घोंटने का प्रयास किया जब छात्र मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया तब थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की नजर छात्र पर पड़ी। पुलिस के जवान उसे सिम्स लेकर पहुंचे जहां छात्र का इलाज चल रहा है।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने लापरवाही बरतने पर सरकंडा थाना प्रभारी एस एन शुक्ला, एसआई जलील खान, एएसआई गुलाब पटेल, प्रधान आरक्षक राम नरेश साहू, सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय, आरक्षक शिवचरण सिंह, प्रहलाद सोनवानी एवं बसंत पटेल को तत्काल निलंबित करते हुए सभी को लाइन अटैच कर दिया। वहीं सरकंडा थाने का प्रभारी अनिल तिवारी को बनाया गया है।
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पहले एक युवती ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कृषि महाविद्यालय में पढऩे वाला आरोपी छात्र चंद्रशेखर गायकवाड़ ने उसके साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दी। सरकंडा पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी छात्र महासमुंद का रहने वाला है जो कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। पुलिस इसके पहले कई बार आरोपी छात्र को पकडऩे हास्टल गई लेकिन वह नहीं मिला।
कल रात पुलिस ने हॉस्टल पहुंचकर छात्र चंद्रशेखर को पकड़ा रात भर छात्र को लाकअप के अंदर रखा गया। रात को पुलिस ने उसे कंबल दिया था। आज दोपहर छात्र लाकअप के अंदर कंगल को गले में बांधकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा। इस दौरान छात्र जमीप पर तड़पने लगा। थाने में तैनात जवानों की नजर युवक पर पड़ी तत्काल पुलिस के जवान उसे सिम्स लेकर पहुंचे और भर्ती कराया जहां छात्र का इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव को मिली तब उन्होंने लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी एसआई, एएसआई हवलदार और आरक्षक को तत्काल निलंबित करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया।