सिम्प्लेक्स पर भडक़े मंत्री, कहा- अधूरा काम पूरा करो

बिलासपुर ! शहर में जगह-जगह सीवरेज के काम को पूरा करने के लिए सडक़ों की खुदाई एवं बदहाल शहर को लेकर आज नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने;

Update: 2017-05-01 05:00 GMT

काम में देरी करने वाले अफसरों को यहां से हटाओ, दिसम्बर तक दिया अल्टीमेटम
बिलासपुर !    शहर में जगह-जगह सीवरेज के काम को पूरा करने के लिए सडक़ों की खुदाई एवं बदहाल शहर को लेकर आज नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने कलकत्ता के सिम्पलैक्स प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अभिताभ मुंंदड़ा को तलब किया गया सीवरेज के काम में लापवाही, लेट लतीफी तथा बदहाली को लेकर डायरेक्टर को जमकर फटकार लगाई तथा दिसम्बर माह तक सीवरेज की पाईप लाइन बिछाने का काम पूरा करने का अल्टीमेटम देते हुए मंत्री ने कहा कि जहां पर सीवरेज का काम चल रहा है पहले उसे पूरा करें उसके बाद नई सडक़ पर पाईप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाए। ऐसा नहीं करने पर तथा टाईम लिमिट में काम पूरा नहीं होने पर सिम्पलैक्स के अफसरों को कड़ी चेतावनी भी दी गई है।
मंत्री ने यह भी कहा कि शहर में सिम्पलेक्स कंपनी के अधिकारी निरंजन दास तथा उत्तम कुमार लापरवाही से काम कर रहे हैं। ऐसे अफसरों को यहां से तत्काल हटाया जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि शहर में सडक़ों की खुदाई का काम जल्द पूरा किया जाए तथा अीम बढ़ाकर पाईप लाईन बिछाने की कार्रवाई की जाए। जहां पर सीवरेज का काम पूरा हो चुका है वहां सडक़ों में डामरीकरण शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने एक घंटे की बैठक में सीवरेज की गुणवत्ता सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं तथा ए-वन का काम एक माह के भीतर पूरा कर जून माह में उद्घाटन की तैयारी करने कहा है। घरों से कनेक्शन का काम जल्द पूरा किया जाए। बारिश के पहले संसाधन बढ़ाने एवं सीवरेज काम के लिए रेत का भंडारण करने के निर्देश जारी किए हैं।
शहर में सीवरेज का काम देख रहे सीवरेज के दो अफसरों को मंत्री अमर अग्रवाल ने जमकर फटकार लगाई। आज विकास भवन में सीवरेज की बैठक के दौरान राज्य शासन के नगरीय निकाय विभाग के अधिकारी निरंजन दास एवं चीफ इंजीनियर के के चौबे, महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे तथा निगम के अधिकारी, आला अधिकारी मौजूद थे। मंत्री के तेेवर को देखकर आज अफसर भी सहमे नजर आए। पिछले 8 साल से सीवरेज के अधूरे काम का हवाला देते हुए मंत्री ने अफसरों की काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सभापति अशोक विधानी ने सीवरेज के काम में देरी तथा सडक़ मरम्मत को लेकर मंत्री को आवश्यक जानकारी दी तथा पावर हाउस तोरवा का एसपीएस का काम जल्द पूरा करने कहा है। आज मंत्री ने सीवरेज की बैठक के बाद नगर निकाय के सचिव से बंद कमरे में बातचीत की। शहर विकास को लेकर मंत्रण चल रही है।

मिशन फाईट फार राईट का शुभारंभ       
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने असंगठित और संगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों के हित के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। ताकि वे बेहतर जीवन-यापन कर सकें। नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने त्रिवेणी विहार में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अधिकारों के हक की लड़ाई के तहत् आयोजित ए मिशन फाइट फार राइट कार्यक्रम में उक्त बातें कही। इस अवसर पर महापौर किशोर राय एवं श्रमिक संगठन के भी दीपक जायसवाल एवं ईश्वर चंदेल सहित भारी संख्या में मजदूर मौजूद थे। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मजदूरों के हित में बृहस्पति बाजार स्थित भवन में मजदूर सहायता केन्द्र प्रारंभ की जायेगी। जिसमें मजदूरों को आवश्यक सहायता मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि मजदूरों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिलें। श्री अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिदिन मिनिमम वेज निर्धारित कर दिया है। जिससे हर मजदूर परिवार की आवश्यकता की पूर्ति हो सके। उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र के महिला मजदूरों को कौशल का उन्नयन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तरह अकुशल मजदूरों को कुशल मजदूरों की श्रेणी में लाकर उनका आर्थिक विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों के विकास के बिना किसी भी देश-प्रदेश का आर्थिक विकास नहीं किया जा सकता। श्री अग्रवाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अब स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड में 50 हजार तक इलाज कराने की सुविधा दी जायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीनों को आवास दिए जा रहें हैं। शिक्षा के अधिकार के तहत् निजी बड़े स्कूलों में गरीबोंं के एक लाख 03 हजार बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है। श्रम दिवस के पूर्व संध्या पर नेशनल फ्रंट आफ इंडियन ट्रेड यूनियन से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं श्रमिकों को उन्होंने आश्वस्त कराते हुए कहा कि मजदूरों के हित में हमारी सरकार हमेशा खड़ी है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News