तेज आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश

बिलासपुर ! भीषण गर्मी के दौरान आज शाम अचानक मौसम में बदलाव आ गया। एकाएक आसमान में काली घटा छा गई और तेज रफ्तार से अंधड़ चलना शुरू हो गया।

Update: 2017-05-07 05:29 GMT

आंधी से पेड़ गिरे, बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त, शहर सहित जिले के बड़े हिस्से की बिजली बंद, गर्मी में लोग बेहाल
बिलासपुर !    भीषण गर्मी के दौरान आज शाम अचानक मौसम में बदलाव आ गया। एकाएक आसमान में काली घटा छा गई और तेज रफ्तार से अंधड़ चलना शुरू हो गया। तेज हवा और बारिश के चलते जिले के कई गांवों में पेड़ गिरने से बिजली गुल हो गई। इस मौसम परिवर्तन के चलते कई छोटे-छोटे गांवों में बिजली पूरी रात नहीं आई।
गौरतलब है कि मई का महिना शुरू होते ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया था कि भीषण गर्मी ने अपना रुप दिखाना शुरू कर दिया। करीब एक सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव चल रहा है लेकिन मौसम वैज्ञानिक इसकी वजह बताने में फेल हो गए हैं। विगत् एक सप्ताह से अचानक शाम होते ही मौसम में परिवर्तन आ जाता है। लेकिन मौसम वैज्ञानिक यही बोलते आ रहे हैं कि अभी और भीषण गर्मी पड़ेगी। लेकिन वैज्ञानिकों का दावा मौसम झुठला रहा है।
आज शाम अचानक तेज अंधड़ से शहर में अंधेरा छा गया। वहीं कई पेड़ों की टहनियां भी टूटकर गिर गई। साथ ही हल्की बारिश भी हुई जिससे रात का पूरा मार्केट अस्त-व्यस्त हो गया और शहर के सभी वार्डों में बिजली गुल रही। वहीं शहर से लगे आसपास के गांवों में अंधड़ से कई पेड़ टूट गए जिससे कई मुख्यमार्ग में जाम लगा रहा।
आज शाम को तेज आंधी से शहर सहित जिले के बड़े हिस्से में बिजली व्यवस्था ठप हो गई। शाम करीब 6 बजे तेज आंधी चल, जिससे कई पेड़ और होर्डिंग्स धराशायी हो गए। लिंकरोड के 33 केवी लाइन में होर्डिंग गिरने से पीजीबीटी कॉलेज और मधुवन सब स्टेशन से जुड़े शहर के एक बड़े इलाके की बिजली बंद हो गई। मधुबन सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर जलने लगा, जिससे बिजली प्रवाह बंद करके काबू पाया गया। श्रीकांत वर्मा मार्ग और सरकंडा क्षेत्र में 11 केव्ही लाइन में तीन जगह पेड़ गिरने से अस्त-व्यस्त हुई बिजली आपूर्ति व्यवस्था को ठीक करने के लिए बिजली विभाग के कई टीमें लगाई हैं। कुछ इलाके में बिजली व्यवस्था दो घंटे के भीतर बहाल कर दी गई हैं। एक दर्जनभर टीमों को शहर की बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगाया गया है। बिजली विभाग को होर्डिंग गिरने की समस्या से जूझना पड़ा रहा है। 33 केवी लाइन में होर्डिग्स गिरने से अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में बाधा पड़ी है। जबकि लिंक रोड क्षेत्र में आंधी के कारण होर्डिग्स गिरने से 33 केवी लाइन बंद हो गई जिससे लिंकरोड, बस स्टैण्ड, दयालबंद, तारबाहर, गोल बाजार क्षेत्र में बिजली की सप्लाई नहीं हो सकी। 33 केवी लाइन से इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होती है। 33 केवी लाइन में होर्डिग्स गिरने से बिजली विभाग को पीजीबीटी कालेज और मधुबन सब स्टेशन में खराबी आ गई। हाईटेंशन लाइन की शार्ट-सर्किट से मधुबन सब स्टेशन में आग लगते बची। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। 33 केवी लाइन को ठीक करने का कार्य तेजी से  कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
श्रीकांत वर्मा मार्ग और सरकंडा क्षेत्र में 11 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से बंद हुई। 11 केवी लाइन को ठीक करने का कार्य भी चल रहा है। लेकिन बिजली विभाग को आंधी-तूफान में पेड़ हो या होर्डिग्स गिरने की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण बिजली विभाग को बिजली व्यवस्था को ठीक करने में काफी समस्या आ रही है। आंधी  से अस्त-व्यस्त हुई बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए एक दर्जन टीमें लगानी पड़ी।  अधिकारियों का कहना है कि बिजली आपूर्ति बहाल करने में पूरी रात काम करना पड़ सकता है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली व्यवस्था पर असर पड़ा है। पेड़ गिरने से मुख्य लाइन के तार टूट गए हैं। कई गांवों की बिजली चली गई हैं। आंधी से हुए नुकसान के कारण लोगों को इस गर्मी में रात बिना पंखे, कूलर के गुजारनी पड़ सकती है।
-----

Tags:    

Similar News