एक तरफा प्रेम प्रसंग : छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला,आरोपी गिरफ्तार,छात्रा गंभीर
बिलासपुर ! स्कूटी में सवार होकर कालेज जा रही एक छात्रा को बाइक सवार आरोपी ने रास्ता रोककर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।;
बिलासपुर ! स्कूटी में सवार होकर कालेज जा रही एक छात्रा को बाइक सवार आरोपी ने रास्ता रोककर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। छात्र लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गई तथा आरोपी स्कूटी की चाबी लेकर फरार हो गया। गंभीर हालत में छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर कानन पेण्डारी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी विगत 5 माह से छात्रा का पीछा कर रहा था और प्रेम का इजहार कहता आ रहा था। छात्रा हमेशा उसके प्रस्ताव को ठुकरा देती थी। बताया जाता है कि कई बार छात्रा की मां उसे अपने साथ लेकर कालेज तक छोडऩे जाती थी। आज सुबह भी आरोपी छात्रा का पीछा कर रहा था और रास्ता रोककर छात्रा से प्रेम का इजहार करने लगा जब छात्रा ने विरोध किया तब आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है।
कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिरकोना की रहने वाली विद्या कौशिक डीएलएस कालेज की छात्रा है। वह आज कालेज की परीक्षा देने अपनी स्कूटी से कालेज जा रही थी सुबह 8.30 बजे जैसे ही वह कोनी पहुंची अचानक रमतला गांव का रहने वाला युवक सूरज साहू बाइक से छात्रा के पास पहुंचा और सूरज साहू युवती के सामने बाईक को रोका और युवती से अभद्रता व गाली-गलौच करते हुए अचानक चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। देखते ही देखते युवक ने युवती पर पेट व हाथ में कई वार कर दिए और गाड़ी से युवक भाग निकला। युवती गंभीर हालात में सडक़ पर गिर पड़ी लोगों की भीड़ लग गई।
लोगों ने घटना की जानकारी कोनी पुलिस को दी। कुछ लोगों ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर हालात में घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। मामला एकतरफा प्रेम-प्रसंग का है। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक सूरज साहू के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना के बाद कोनी मेें हडकंप मच गया है। परिजन अस्पताल में पहुंच गए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों को पकडऩे के निर्देश दिए हैं। दिन दहाड़े छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाला युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने घेराबंदी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।