नपं अध्यक्ष पति सहित 13 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर ! सिरगिट्टी क्षेत्र में कल रात सीएसपी शलक सिन्हा और प्रशिक्षु आईपीएस राहुल देव ने विशेष टीक के साथ हुआ फड़ में दबिश दिये

Update: 2017-03-17 22:28 GMT

सीएसपी व प्रशिक्षु आईपीएस ने सिरगिट्टी में दी दबिश
पुलिस थाने को नहीं थी खबर
76 हजार जब्त, शराब पीते खेल रहे थे जुआ

बिलासपुर !   सिरगिट्टी क्षेत्र में कल रात सीएसपी शलक सिन्हा और प्रशिक्षु आईपीएस राहुल देव ने विशेष टीक के साथ हुआ फड़ में दबिश दिये जहां शराब सेवन के साथ जुआ खेल रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 76 हजार रूपए जब्त किया गया है। पकड़े गए जुआरियों में सिरगिट्टी नगर पंचायत के अध्यक्ष का पति भी शामिल है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की चर्चा होती रही। जुआ एक्त के तहत पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस की घेराबंदी इतनी तगड़ी थी कि जुआरी भाग नहीं पाए और पुलिस की सपड़ में आ गए। सीएसपी सलभ सिन्हा की औचक कार्रवाई से सिरगिट्टी थाना प्रभारी को जानकारी नहीं थी। सिरगिट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष के पति सुंदर सिंह बीती रात रेलवे यार्ड के पास नशे की हालत में जुआ खेल रहे थे। पुलिस की स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली तो सीएसपी कोतवाली सलभ सिन्हा स्पेशल टीम के 15 आरक्षकों एवं दलबल के साथ सिरगिट्टी पहुंचे और रेलवे यार्ड के किनारे संतोषी मंदिर के पास दबिश दी तो देखा कि भाजपा नेता सुंदर सिंह अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा है। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे। लेकिन घेराबंदी कर भाजपा नेता समेत सभी को पुलिस ने पकड़ लिया और कार्रवाई के बाद सलभ सिन्हा ने सिरगिट्टी थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया। मंदिर के पीछे जुआ खेलते-खेलते नशा कर रहे थे तभी सीएसपी ने यहां कार्रवाई की और भाजपा नेता सुंदर सिंह तथा उसके साथी चंद्रभान मनहर, राकेश कुमार, मुगाल अली, नरेश यादव, निर्मल साहू, सुनील कुमार, संजय कौशिक, सोनू प्रधान, शिवनारायण, नवीन कुमार,संतोष राजपूत, अरूण यादव को हिरासत में लिया है इन सभी के खिलाफ जुटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की स्पेशल टीम की कार्रवाई से हडक़ंप मचा रहा।
रात 12 बजे से 3 बजे तक सिरगिट्टी थाना में जमावड़ा लगा रहा। पहली बार पुलिस कार्रवाई को लेकर सिरगिट्टी थाना प्रभारी पर उंगली उठ रही है। बताया जाता है कि सिरगिट्टी पुलिस की नाक के नीचे लम्बा जुआ हमेशा चलता है। सार्वजनिक स्थान पर नशाखोरी की जा रही थी और थाना प्रभारी को भनक तक नहीं लगी। इस बात की चर्चा पुलिस महकमे में चल रही है।

Tags:    

Similar News