आतंकियों को फंडिंग, पूछताछ के लिए पहुंची एटीएस की टीम
बिलासपुर ! पाकिस्तान की आईएसआई के लिए काम करन ेवाले देशद्रोहियों को रूपए ट्रांसफर करने वाले गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र यादव से पूछताछ करने के लिए;
धर्मेन्द्र ने दिल्ली में रहकर करोड़ों रूपए किये थे ट्रांसफर, पूछताछ जारी
बिलासपुर ! पाकिस्तान की आईएसआई के लिए काम करन ेवाले देशद्रोहियों को रूपए ट्रांसफर करने वाले गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र यादव से पूछताछ करने के लिए मध्यप्रदेश की एटीएस टीम आज शहर पहुंची और दिल्ली में रहकर आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों को करोड़ों रूपए बैंक खातों के माध्यम से पहुंचाने वाले आरोपी धर्मेन्द्र से पूछताछ करना शुरू कर दिया है।
आतंकवादियों को फंडिंग मामले में धर्मेन्द्र के भाई मनींद्र यादव को चांटीडीह से पुलिस ने पकड़ा था। जबलपुर से एटीएस के अधिकारी शहर पहुंचे हैं। बंद कमरे में आरोपी धर्मेन्द यादव से एटीएस पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने आतंकवादी गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरतते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ज्ञात हो कि 15 दिन पहले पुलिस ने आतंकवादियों को अपने खाते से पैसा मुहैया कराने के मामले में अकलतरा जांजगीर चांपा क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबलपुर तथा दिल्ली से जुड़े इस तार में इस मामले में चांटीडीह से दो भाई धर्मेन्द यादव तथा मनींद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जम्मू की पुलिस टीम यहां आई थी और अपने साथ आरोपी को लेकर गई है। दिल्ली में रहकर आतंकवादियों के बैंक खाते में पैसा जमा करने के मामले में पुलिस ने धर्मेन्द यादव को रिमांड में लेकर दिल्ली ले जाया गया था। पिछले शुक्रवार को पुलिस ने जिला कोर्ट में आवेदन देकर धर्मेन्द को 7 दिन के रिमांड पर लिया था। इस दरम्यिान आरोपियों के अन्य साथियों को ढूंढने के लिए पुलिस आरोपी को लेकर दिल्ली गई थी लेकिन आरोपियों को कोई सुराग नहीं मिल पाया। कल रिमांड की अवधि खत्म होने वाली है। अवधि बढ़ाने के लिए पुलिस ने आज जिला कोर्ट में आवेदन दिया है तथा आरोपी धर्मेन्द यादव को लेकर दिल्ली रवाना होगी।