पत्नी से छेड़छाड़ करने पर लाठीमार कर की थी हत्या
बिलासपुर ! दो सप्ताह पूर्व आलू प्याज खरीदने निकले युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक ने आरोपी की पत्नी से छेड़छाड़ की थी;
युवक की लाश सडक़ किनारे पड़ी मिली थी
बिलासपुर ! दो सप्ताह पूर्व आलू प्याज खरीदने निकले युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक ने आरोपी की पत्नी से छेड़छाड़ की थी जिसके चलते उसने लाठी से पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस विवेचना में लगी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने बताया कि कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी अन्तर्गत ग्राम भेलवाटिकरी में रहने वाला 23 वर्षीय युवक राजू भुजवा पिता बाबलाल जो 27 फरवरी की शाम घर से सायकल में सवार होकर आलू-प्याज खरीदने के लिए निकला था युवक पूरी रात घर वापस नहीं आया।
एक मार्च की सुबह गांव के कुछ लोगों ने देखा कि राजू की लाश गांव के बाहर सडक़ किनारे पड़ी हुई है। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी बेलगहना पुलिस को दिये। चौकी प्रभारी श्री शर्मा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां देखा कि मृतक युवक के शरीर में चोट के निशान थे। चौकी प्रभारी ने पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि डाक्टरों ने की थी। बेलगहना पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा ने बताया कि हत्यारे का पता लगाने के लिए कोटा थाने में पदस्थ आरक्षक बलोश्वर तिवारी को लगाया गया था। आरक्षक गांव के आसपास गुप्त तरीके से जानकारी एकत्र कर रहा था।
इस दौरान पता चला कि 27 फरवरी की रात मृतक राजू ने शराब पी थी और गांव में रहने वाले आरोपी राम सिंह राठौर की पत्नी से मृतक राजू ने छेड़छाड़ की थी जब आरोपी ने इसका विरोध किया तब वह मारपीट गाली गलौज करने लगा। आरोपी ने लाठी लाकर मृतक राजू के उपर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद वह से चला गया। आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। आरोपी को पकडऩे में आरक्षक ओंकार पाठक महेन्द्र सिंह रामकुमार साहू की भी अहम भूमिका रही।