वकीलों को समय पर नहीं मिल रही नकल

बिलासपुर ! हाईकोर्ट में आदेश की नकल समय पर नहीं मिलने से नाराज अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस एवं कम्प्यूटर समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश मनीन्द्र;

Update: 2017-04-15 00:29 GMT

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस व कंप्यूटर समिति अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर !  हाईकोर्ट में आदेश की नकल समय पर नहीं मिलने से नाराज अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस एवं कम्प्यूटर समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव को अभ्यावेदन प्रस्तुत कर उक्त समस्या से तत्काल छुटकारा दिलाने की मांग की गई है।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उच्च न्यायालय में यदि कोई पक्षकार या उनके अधिवक्ता कोई याचिका दायर करते हैं एवं उस याचिका में आदेश पारित होने पर उक्त आर्डर शीट की नकल प्राप्त करने के लिए पूर्व में बहुत सरल प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। जिससे पक्षकार एवं उनके अधिवक्तागण को 2-3 दिन के अंदर आर्डर शीट प्राप्त हो जाती थी, परंतु पिछले कुछ दिनों से हाईकोर्ट की रजिस्ट्री द्वारा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा बनाई गई टिकट को ही शुल्क के रुप में स्वीकार किया जा रहा है। इसके साथ ही रजिस्ट्री द्वारा शुल्क भुगतान हेतु मोबाइल में मैसेज सिस्टम प्रारंभ कर दिया गया है परंतु उच्च न्यायालय के नकल सेक्शन में कम्प्यूटर ऑपरेटर की कमी होने के कारण अधिवक्ताओं को शुल्क भुुगतान का मैसेज समय पर नहीं मिल पा रहा है जिससे पूर्व में जो नकल दो से तीन दिनों में मिल जाती थी। आज 15 से 20 दिनों के पश्चात भी नहीं मिल पा रही है। जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे क्षुब्ध होकर छ.ग.उच्च न्यायालय के सैकड़ों अधिवक्ताओं द्वारा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एवं कंप्यूटर समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव को अभ्यावेदन प्रस्तुत कर उक्त समस्या के समस्या के निराकरण की मांग की गई है।

Tags:    

Similar News