कोचिया नाम का कोई प्राणी नहीं दिखेगा- डॉ.रमन
बिलासपुर ! प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि सुराज अभियान में 28 लाख आवेदन मिले हैं। जिसमें 2 हजार 8 सौ आवेदन ऐसे हैं;
अवैध शराब का परिवहन करने वाले वाहन होंगे राजसात
बिलासपुर ! प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि सुराज अभियान में 28 लाख आवेदन मिले हैं। जिसमें 2 हजार 8 सौ आवेदन ऐसे हैं जिसमें लोगों ने अपने गांव में कोचियों के आतंक एवं अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग किये हैं। अब प्रदेश में कोचिया नाम का कोई प्राणी नहीं दिखेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब प्रदेश में नियमों के तहत मदिरा की बिक्री की जायेगी। अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाडिय़ां भी राजसात की जाएगी। उन्होंने कहा कि कल से सुराज अभियान शुरू हो रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर जाकर आवेदनों का निराकरण करेंगे।
शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने डा. रमन सिंह ने कहा कि अब प्रदेश में कोयिा नाम का कोई प्राणी नहीं दिखेगा। सुराज अभियान में 28 लाख आवेदनों में से 2 हजार 8 सौ आवेदन ऐसे हैं जिसमें लोगों ने अपने गांव में कोचियों से आतंक एवं अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब प्रदेश में नियमों के तहत् मदिरा की बिक्री की जाएगी। अवैध शराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाडिय़ां भी राजसात की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने गौ हत्या मामले को लेकर कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्मार्ट सिटी को लेकर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को स्मार्ट सिटी के लिए शहर शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। रायपुर के अलावा बिलासपुर को भी स्मार्ट सिटी में शामिल करने की बात उन्होंने कही है। डा. रमन सिंह ने कहा कि 27 जिलों में सुराज अभियान के दौरान 28 लाख 6 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। जिला एवं प्रदेश स्तर पर आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। जिसमें से अधिकांश आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग वाली है। वहीं उज्जवला योजना के सिलेंडर के आवेदन भी मिले हैं। कल से सुराज अभियान शुरू हो रहा है। जिला प्रशासन क अधिकारी मौके पर जाकर आवेदनों का निराकरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट सुराज अभियान के शिकायतों व मांगों पर तैयार किया जाएगा। ताकि आम जनता को बजट का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा संगठन द्वारा भाजपा के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ भवन में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम थे। भाजपा के बड़े नेताओं को ही अंदर जाने दिया गया। झूलेलाल भवन में मुख्यमंत्री ने भाजपा के महापौर अध्यक्ष व पार्षदों से मुलाकात की। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह कल से सुराज अभियान में शामिल होंगे। वे यहां जिले का दौरा भी करेंगे।
रमन सरकार का सुराज अभियान कल से प्रारंभ होने जा रहा है। प्रदेश में 28 लाख 6 हजार आवेदन का मौके पर ही सुराज में निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री समेत मंत्री मंडल के सदस्य व सचिव स्तर के अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर सुराज में समस्याओं का निपटारा करेंगे। जिले में 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह सुराज अीिायान में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम भी नहीं करेंगे तथा इसी दिन वे जिले के कुछ गांव को औचक निरीक्षण करेंगे एवं सुराज अभियान में शामिल होंगे।