सीएम संतुष्ट, किसी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आई
बिलासपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बिलासपुर और मुंंगेली जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर संतोष जाहिर किया है। समीक्षा बैठक में किसी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आई;
बिलासपुर और मुंगेली जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा
बिलासपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बिलासपुर और मुंंगेली जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर संतोष जाहिर किया है। समीक्षा बैठक में किसी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आई। लोक सुराज अभियान। इसके तहत् प्रदेश के आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। डॉ. सिंह ने आज प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत् कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में मुंगेली एवं बिलासपुर जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। इस दिशा में सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतें को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है, उनकी सत्त मानिटरिंग करें और लोगों को शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करें। डॉ. रमन सिंह ने अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सौर सुजला योजना, कौशल उन्नयन, आधार बैंक लिंकिंग की प्रगति, स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोडऩे, नवाजतन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे हितग्राहीमूलक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मुंगेली जिले के नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी एवं पथरिया में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों के कलेक्टरों से कहा कि सौर सुजला योजना के अंतर्गत प्राथमिकता से किसानों को सौर उर्जा के पंप उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। डॉ. रमन सिंह ने मुंगेली जिले के हेल्थ स्मार्ट कार्डधारक हितग्राहियों को बिलासपुर के बड़े अस्पतालों में इलाज कराने के लिए प्रोत्साहित करने कहा, क्योंकि अब स्मार्ट कार्ड से 50 हजार रूपये तक का इलाज नि:शुल्क हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की। बैठक में नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहले, मुख्य सचिव विवेक ढांढ विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध सिंह बैठक में कलेक्टर बिलासपुर श्री अन्बलगन पी. ने बताया कि आवेदन संकलन शिविर के दौरान जिले में कुल 3 लाख 9 हजार 784 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से अब तक 02 लाख 49 हजार 976 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। 20 मई तक शेष आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही कर ली जायेगी। इसी तरह मुंगेली जिले में अभियान के दौरान एक लाख 49 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से एक लाख 44 हजार आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है।
दोनों जिलों के कलेक्टरों ने जिले में स्थापित हैण्डपंप, नलजल योजना, बैंक आधार सीडिंग, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, कौशल उन्नयन, आबादी पट्टा, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी एवं उठाव, जाति प्रमाण पत्र का वितरण, ग्रामीण विद्युतीकरण, जिले में निर्मित हो रही प्रमुख सडक़ें, महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में किसी भी स्थान से अवैध शराब बिक्री की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
इस कार्य में लिप्त बिचौलियों-कोचियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्य सचिव ने संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक को भी इसका विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश बैठक के दौरान दिए। मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में राजस्व निरीक्षक के 220 पद रिक्त है, जिसकी भर्ती की कार्यवाही जारी है। इसी तरह व्यापम के जरिए 1086 पटवारी के पदों की भर्ती की जायेगी। मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर आनंद बाबू ने वन एवं जल संवर्धन पर केन्द्रित डाक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। हाथी रहवास क्षेत्रों में जल संरक्षण के अंतर्गत छोटे तालाब निर्माण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कटघोरा वन मण्डल के अंतर्गत महुलबेल संरक्षण का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। बैठक में कलेक्टर मुंगेली ने कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण के जरिए निस्तारी एवं स्वच्छ पेयजल के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों में कौशल विकास उन्नयन के लिए किये गये कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की। बिलासपुर जिले में मारूती सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा जिले के 84 बच्चों को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें संस्थान में ही नौकरी दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर कलेक्टर के इस पहल की सराहना की।
बैठक में संसदीय सचिव श्री राजू सिंह क्षत्री, श्री तोखन साहू, अपर मुख्य सचिव श्री एम.के.राउत, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध सिंह, सचिव महिला बाल विकास सुश्री एम.गीता, संचालक जनसंपर्क राजेश सुकुमार टोप्पो, अपर पुलिस महानिदेशक संजय पिल्ले, संभागायुक्त श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सांसद श्री लखनलाल साहू, पुलिस महानिरीक्षक पुरूषोत्तम गौतम, कलेक्टर अन्बलगन पी., कलेक्टर मुंगेली किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे.पी. मौर्य सहित दोनों जिलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश में 2018 तक विकास का बड़ा लक्ष्य
मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा है कि 2018 तक विकास के एक बड़े लक्ष्य पर काम हो रहा है और बिलासपुर-रायपुर फोरलेन सडक़ तथा बिलासपुर की सीवरेज परियोजना का काम इसी वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि सीवरेज का काम एक बड़ी चुनौती है।
लोक सुराज दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से औपचारिक चर्चा की करते कहा कि सीवरेज परियोजना की अंतिम चरण में है। लगभग 80 प्रतिशत काम हो गया है। 2018 तक सीवरेज कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बिलासपुर-रायपुर फोरलेन सडक़ का काम भी तेजी से चल रहा है। प्रदेश में पुलिस विभाग में किये गये फेरबदल के सवालों पर डा.रमन सिंह ने कहा कि बस्तर में सरकार का पूरा फोकस है और इसीलिए पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में विद्युत विस्तार का काम 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। गांवों में पेयजल, सोलर पंप व ओडीएफ के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। मुंगेली में संस्थागत प्रसव 51 प्रतिशत से बढक़र 81 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वहीं स्किल डेवलपमेंट के तहत् 86 लोगों को मारुति उद्योग में सलेक्ट किया गया है। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने बताया कि लोरमी में 132 केवी विद्युत स्टेशन दिसम्बर के अंत तक लग जाएगा। वहीं 230 बड़े प्रोजेक्ट पर सरकार काम कर रही है, जो 2018 के अंत तक पूरे होंगे। सडक़ों की स्थिति की मानिटरिंग की जा रही है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी साथ-साथ चल रहे हैं। जल्द से जल्द खराब सडक़ों को दुरूस्त कर लिया जाएगा। डॉ.सिंह ने बताया कि लोक सुराज यात्रा का लक्ष्य पानी, बिजली सडक़ों, राशन, खेती आदि से संबंधित कार्यों की व विकास कार्यों की जानकारी लेना व लोगों की तकलीफों व समस्याओं को करीब से देखना है। इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य प्रदेश की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर के मंथन सभा कक्ष में बिलासपुर व मुंंगेली के अलग अलग विकास कार्यों की समीक्षा की गई। कुछ मामलों का शत-प्रतिशत निराकरण जल्द ही हो जाएगा। छत्तीसगढ़ भवन में प्रेसवार्ता के दौरान नगरीय मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, छ.ग.गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, महापौर किशोर राय भी मौजूद थे।