थल सेना भर्ती रैली 6 से 18 मई तक

बिलासपुर ! बहतराई स्टेडियम में भारतीय थल सेना भर्ती रैली 6 मई से 18 मई तक आयोजित की गई है। इसमें छत्तीसगढ़ के 27 जिलों से युवा भर्ती में भाग लेंगे।;

Update: 2017-03-16 01:09 GMT

बिलासपुर !  बहतराई स्टेडियम में भारतीय थल सेना भर्ती रैली 6 मई से 18 मई तक आयोजित की गई है। इसमें छत्तीसगढ़  के 27 जिलों से युवा भर्ती में भाग लेंगे। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन  20 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए युवाओं का शारीरिक दक्षता, मेडिकल फिटनेस, लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की जांच जैसी कई प्रक्रिया आयोजित की जाएंगी इसके उपरांत चयनित युवा ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। यह बात पत्रकार वार्ता में थल सेना के कर्नल संजय ने कही।
मंथन कक्ष में जिला कलेक्टर अन्बलगन पी. और कर्नल संजय की संयुक्त  पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो तीन वर्षों में थल सेना जिलों में ऑनलाइन भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है इसी कड़ी में भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश से करीबन 50 हजार युवाओं की इस भर्ती में आने की संभावना है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन 10 से 12 दिनों की इस पूरी प्रक्रिया में बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस भर्ती में 27 जिलों के युवा भाग लेंगे इसके चलते दूर दराज क्षेत्रों से लोग यहां आएंगे इसके मद्देनजर उनके आवागमन के लिए वाहन, ठहरने के लिए सरकारी स्कूल और भोजन सस्ते दर में उपलब्ध हो सके इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मूलभूत सुविधाओं का खास ख्याल रखेगी। वहीं कर्नल संजय ने भर्ती प्रक्रिया के संबंध में बताया कि 7 मार्च को से ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो चुका है जो कि 20 अप्रैल तक चलेगा इसके अलावा 6 मई से 18 मई तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रमुख पद जीड़ी, सैनिक लिपिक, क्लर्क, स्टोर कीपर, सैनिक तकनीक, सैनिक एविएशन, परीक्षक, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक वेटनरी, सैनिक ट्रेड में शामिल है। जिसके लिए कई दौर  से युवाओ को गुजरना पड़ेगा जिसमें शारीरिक योग्यता, मेडिकल योग्यता, लिखित परीक्षा आदि शामिल है। यह सारे पद सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के लिए ही रखा गया है इसमें राज्य के लोग शामिल नहीं हो सकते इसके लिए दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
शारीरिक दक्षता में अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं।
इसके अलावा एक आवेदक सिर्फ एक पद पर ही आवेदन कर सकेगा। वहीं जिले में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों भर्ती रैली में शामिल कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रशिक्षण  एवं इनसे संबंधित कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि बड़ी संख्या में युवा अपनी हिस्सेदारी दिखा सके।

Tags:    

Similar News