बाइकर्स गिरोह का ग्रेटर नोएडा में आतंक
एनसीआर में इन दिनों बाइकर्स गिरोह का आतंक चल रहा है। ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाश दिन दहाड़े ही नई बाइक वाले को या फिर नई कार मालिक को तंमचे के बल पर लूट लेता है;
ग्रेटर नोएडा। एनसीआर में इन दिनों बाइकर्स गिरोह का आतंक चल रहा है। ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाश दिन दहाड़े ही नई बाइक वाले को या फिर नई कार मालिक को तंमचे के बल पर लूट लेता है। बाइक पर सवार होकर ये गैंग अपनी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाता है।
पुलिस सुत्रों की माने तो इस गिरोह में सभी नई उम्र के लड़के काम करते है। बाइकर्स गिरोह अलग-अलग क्षेत्रों से आते लेकिन सबसे बड़ा गिरोह हरियाणा क्षेत्र से आता है जो घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता है।
पुलिस ने बाइकर्स गैंग के कुछ सदस्यों को पकड़ लिया था लेकिन अब कुछ दिनों से ये बाइकर्स गैंग फिर से सक्रिय हो गया है। इन दिनों एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा है। बाइकर्स गैंग केा पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट रहें है। ग्रेटर नोएडा में अगर आप इन दिनो नई बाइक लेने की सोच रहे हैं और अकेले घूमने का मन बना रहे है तो जरा संभल जाए क्योंकि इन दिनों ग्रेटर नोएडा में बाइकर्स गैंग का आतंक चल रहा है।
हम आपको ये बात डराने के लिए नही बल्कि सावधान करने के लिए बता रहे हैं। पिछले कई दिनों में बाइकर्स गिरोह ने क्षेत्र में बाइक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। बाइकर्स गैंग अगर अपनी घटना को अंजाम देने में नाकाम रहता है तब वाहन मालिक को बे-हिचक गोली मार कर फरार हो जाता है।
कासना कोतवाली में बुधवार की रात लुटेरों ने आधे घंटे में दो वारदात को अंजाम दिया था लेकिन लूट की घटना में नाकाम हो कर दोनों वाहन मालिकों को गोली मारकर घायल कर दिया।
कासना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात में एक इंजीनियर के साथ लूट करने का प्रयास किया उसके तुंरत बाद एक कैब चालक से कार लूटने की कोशिश की लेकिन दोनों वारदातो में नाकाम होने पर बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी। इंजीनियर के चेहरे पर गोली लगी और कैब चालक के हाथ मे गोली लगी थी। पीड़ितो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। कासना कोतवाली पुलिस ने अभी किसी बाइकर्स गैंग को गिरफ्तार नहीं किया है।
बुधवार की रात में नॉलेज पार्क थाने में भी एक बाइकर्स गैंग ने एक छात्र की बाइक लूट ली थी छात्र ने अपनी बाइक कुछ दिनों पहले ही खरीदी थी। इतना ही नही बाइकर्स गैंग ने पिछले दिनों में बाइक व कार लूटने के अलावा कई अन्य वारदातो को भी अंजाम दिया था।