बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर युवक को लूटा

उत्तर पश्चिमी जिले के मोर्या एंक्लेव इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक बीबीए के छात्र से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया;

Update: 2017-07-13 17:22 GMT

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जिले के मोर्या एंक्लेव इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक बीबीए के छात्र से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

फिलहाल पुलिस पीड़ित साहिल गुप्ता के बयान पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार साहिल परिवार के साथ पीतमपुरा में रहता है। वह बीबीए की पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसारए देर रात साहिल अपनी बहन को छोड़ने शालीमार बाग आया।

बहन को छोड़ने के बाद वह घर लौट रहा था। वह मधुबन चैक के पास पहुंचा ही था तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और पीड़ित पर पिस्टल तान दी।

जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों ने पीड़ित से उसका सोने का कड़ा लूट लिया और मौके से फरार हो गए।

वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार फिलहाल पुलिस पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
 

Tags:    

Similar News