बाइक सवार ने कार को ठोंका
राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में बाइक सवारो द्वारा कार को टक्कर मारने से बाइक में सवार दो युवको में से एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई;
पिथौरा। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में बाइक सवारो द्वारा कार को टक्कर मारने से बाइक में सवार दो युवको में से एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई । वहीं दूसरा घायल युवक को इलाज के लिये गंभीर चोट लगने से रायपुर रिफर किया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेमरा के पास द्रुत गति से सरायपाली से पिथौरा की ओर जा रही कार वाहन को सराईपाली की ही ओर से आ रहे बाईक सी जी 04 के जेड 3525 के सवारो ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वाहन सवार छबि लाल पिता कोंदाराम 35 वर्ष टप्पा सवैया व पतिराम पिता भुरूदाउ 30 वर्ष राजा सवैया जख्मी होकर गिर गये जहां छबि लाल को गंभीर चोट आने से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है वही दूसरा युवक पतिराम की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । पुलिस घटना पश्चात कार्रवाही में जुटी है ।