कुशीनगर: नीलगाय से टकराने से बाईक सवार की मौत, दो घायल

नीलगाय से टकराकर बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई उसकी बहन एवं चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल।;

Update: 2019-05-28 11:55 GMT

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में नील गाय से टकरा कर मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बकराबाद गांव के पास हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर सोमवार देर रात नीलगाय से टकराकर बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई उसकी बहन एवं चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी हाटा भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

उन्होने बताया कि क्षेत्र के बेलवा सुदामा गांव निवासी अंगद सिंह (19) बहन नीतू (16) और चचेरे भाई अंकित के साथ बाइक से इलाज कराने हाटा आया था। इलाज कराने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर को लौट रहे थे। गांव के करीब दो किमी पहले बकराबाद उर्फ पिपरा शीतल गांव के समीप तेजी से सड़क पार कर रहे नील गाय से उनकी बाइक टकरा गई। इस घटना में बाइक चालक अंगद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नीतू व अंकित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Full View

Tags:    

Similar News