बाइक सवार पिता और पुत्र को ट्रक ने कुचला
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ट्रक के मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को कुचलने से दोनों की मौके पर मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-25 13:52 GMT
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ट्रक के मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को कुचलने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। महाराजपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात स्थानीय दीनदयाल नगर में रहने वाले पेशे से सेल्समैन अनूप मिश्रा (45) अपने पुत्र मयंक मिश्रा (17) के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान उनके घर से कुछ दूर मुख्य मार्ग पर भिंड की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुरी तरह घायल पिता-पुत्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिए गए।