ट्रक की चपेट में बाइक सवार युवक की मृत्यु

बिहार के सारण जिले में मशरक थाना क्षेत्र के मशरक-मलमलिया मार्ग पर बनसोही बाजार के पास आज ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत;

Update: 2019-08-12 18:23 GMT

छपरा। बिहार के सारण जिले में मशरक थाना क्षेत्र के मशरक-मलमलिया मार्ग पर बनसोही बाजार के पास आज ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। 

पुलिस ने कहा कि दोनों युवक गनौली से बकरीद के अवसर पर प्रसाद लेकर अपनी बुआ के घर गोपालगंज जिले के कतालपुर जा रहे थे तभी रास्ते में बनसोही लाईन होटल के पास अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाईकिल को रौंद दिया। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक अन्य युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। 

मृतक युवक की पहचान मजरूल अंसारी उर्फ आरिफ (18) घायल की शिनाख्त इरफान अंसारी (19) के रूप में की गई है। दोनों युवक मशरक थाना क्षेत्र के गनौली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News