औरैया में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
उत्तर प्रदेश में औरैया के कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-06 00:26 GMT
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जालौन जिले के कुठौंद निवासी देवेश (24) बाइक से कानपुर जा रहा था। जैसे ही वह औरैया कोतवाली क्षेत्र में स्थित इंडियन ऑयल चैकी के आगे पहुंचा कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया।
उन्होने बताया कि गंभीर रूप से घायल सवार को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।